| यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सहभागिता की सैद्धान्तिक और वास्तविक -तियों पर प्रकाश डालता है। प्रस्तुत शोधपत्र तीन भागों में विभाजित है। इसके प्रथम भाग के अन्तगर्त राजनीतिक सहभागिता के सैद्धान्तिक परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत किया गया है। शोधपत्र के द्वितीय भाग में राजनीतिक सहभागिता के प्रमुख पेरक एवं साधन के रूप् में पंचायत राज के सैद्धान्तिक एवं अनुभाविक आयामों को उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में प्रस्तुत किया गया है जब कि तृतीय भाग में सम्पूर्ण अध्ययन के मूल्यांकन को दर्शाया गया है।प्रस्तुत अध्ययन समुदाय के अवलोकन और विस्तृत साक्षात्कार पर आधारित है। इस हेतु उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के तीन विकासखण्डों - कोतवाली, नूरपुर एवं जलीलपुर को लिया गया है। |
No comments:
Post a Comment